प्रदेश में अनेक जगहो पर अग्निपथ योजना के विरोध मे कांग्रेस ने किया सत्याग्रह

नैनीताल में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में 1 दिन का उपवास किया. कांग्रेस का कहना है कि अग्निपथ योजना भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. साथ ही युवाओं के साथ धोखा है.
कांग्रेस का कहना है कि 4 साल अग्निवीर बनने के बाद युवा बेरोजगारी की कगार पर खड़ा हो जाएगा. भाजपा नेता उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने की बात कहकर पहले ही अपमानित कर चुके हैं. कांग्रेस ने तत्काल केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की है.

वहीं, ऋषिकेश में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश व्यापी सत्याग्रह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. त्रिवेणी घाट पर आयोजित धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजा राम की धुन पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की. साथ ही ऐसा नहीं करने पर आंदोलन जारी रखनी की चेतावनी दी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला का कहना है कि प्रदेश और देश में अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. यह योजना सीधे तौर पर युवाओं को ठगने वाली योजना है. जब तक सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

कुमाऊं के सबसे बढ़े जिले उधमसिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी अग्निपथ योजना के विरोध में विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर सत्याग्रह किया. विधायक भुवन चंद्र कापड़ी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के साथ छलावा है. केंद्र सरकार इस योजना के द्वारा सेना के नाम पर युवाओं को ठगने का काम कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here