साउथ के स्टार कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म कमाई के भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। रिलीज के चार हफ्ते बाद भी फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को और भी सफलता दिलाने के लिए ओटीटी पर लाने का फैसला लिया है।
कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ को रिलीज हुए लगभग एक महीना हो गया है और अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म का एक टीजर जारी कर दिया है। इस फिल्म को अगर आप सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो अब घर बैठे देख पाएंगे। 8 जुलाई से विक्रम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी।