‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से रिकॉर्ड बना दिया था। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 60 करोड़ का कलेक्शन किया, जो अभी तक का सबसे ज्यादा बड़ा आंकड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले एडवांस बुकिंग में ‘बाहुबली-2’ ने 58 करोड़ का बिजनेस किया था।
2018 में आई ‘केजीएफ’ का हिंदी वर्जन में लाइफटाइम कलेक्शन 50 करोड़ रुपये था। वहीं, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने धमाल मचा दिया और ओपनिंग डे पर 53 करोड़ का कलेक्शन किया, जो हिंदी वर्जन में अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन था। इससे पहले ‘वॉर’ ने 50 करोड़ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने 48 करोड़ का कलेक्शन किया था।
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में आने वाली 12 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के कलेक्शन से ज्यादा अकेले ही कमा लिया है। आज तक कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म ने ‘केजीएफ 2’ का चौथाई बिजनेस भी नहीं किया है।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने ओपनिंग वीकएंड में ही ‘बाहुबली 2’ के ग्लोबल कलेक्शन 552 करोड़ को मात दे दी थी। ‘केजीएफ 2’ 552 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई थी। ‘केजीएफ 2’ का कलेक्शन चार दिन के एक्सटेंडेड वीकएंड में था, तो वहीं ‘बाहुबली 2’ ने तीन दिन में इतनी कमाई की थी।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने 1000 करोड़ क्लब में कदम रखने के बाद चौथी सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म बनी है। ‘केजीएफ 2’ से 1115 करोड़ के साथ ‘आरआरआर’, 1180 करोड़ के साथ ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ और 2024 करोड़ के साथ ‘दंगल’ आगे हैं। इसके साथ ही फिल्म ने रीजनल सिनेमा में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। ओडिशा में यह सबसे पहले 10 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी। इसके साथ ही केरल में सबसे तेजी से 50 करोड़ की कमाई कर ली।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं और कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े भी हैं। लेकिन यह फिल्म अभी भी सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। सलमान खान की 2016 में आई फिल्म सुल्तान ने वर्ल्डवाइड 589 करोड़ रुपये की कमाई थी। वहीं, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 583.85 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई है और ऐसे में यह रिकॉर्ड अभी भी सलमान खान के नाम ही है।
सुपर स्टारर यश कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 435.23 करोड़ की सबसे ज्यादा कमाई की है। इसके बाद कर्नाटक में 154.65 करोड़, तेलुगू में 114.9 करोड़, तमिल में 105.03 करोड़ और मलयालम में 49.74 करोड़ की कुल कमाई की है। वहीं, कुल मिलकर फिल्म का इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 859.55 करोड़ रुपये हो गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने 1207 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं।