तीर्थयात्रा का सिलसिला जारी, अब तक 24 लाख से अधिक कर चुके चारधाम के दर्शन

बारिश की वजह से सोमवार को बदरीनाथ मार्ग पर लामबगड़ व कुछ जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से आंशिक रूप से यातायात प्रभावित हुआ। प्रदेश में आज मानसून ने भी दस्तक दे दी है, लेकिन फिर भी तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला जारी है। हालांकि पहले के मुकाबले चारधाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कुछ कम हुइ है।

प्रदेश में चारों धाम के कपाट खुलने से लेकर अब तक 24 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को भी चारों धाम में तीर्थयात्रियों के भीड़ का सिलसिला जारी रहा। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुताबिक, मंगलवार को बदरीनाथ धाम में 4519 श्रद्धालु पहुंचे। केदारनाथ धाम में 4374, गंगोत्री में 2708 और यमुनोत्री में 1728 श्रद्धालु पहुंचे।

शाम तक चारों धाम में आने वाले यात्रियों की संख्या 24,57,597 पहुंच गई। वहीं, हेमकुंड साहिब में अब तक 1,58,254 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। बारिश की वजह से सोमवार को बदरीनाथ मार्ग पर लामबगड़ व कुछ जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से आंशिक रूप से यातायात प्रभावित हुआ लेकिन मंगलवार को खबर लिखे जाने तक यातायात सुचारु था। पर्यटन विभाग की ओर से निशुल्क आनलाइन या फिजिकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here