किसानों को हाईटेक बनाने यूरोप का दौरा करेंगे कृषि मंत्री

भारत ग्राम्य और कृषि प्रधान देश है, लिहाज़ा खेती-किसानी को हाईटेक बनाने के लिए सरकारें काम करती हैं, इसी नियत के साथ उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी समेत 5 विधायकों और सरकारी बाबुओं की टीम यूरोप का रुख करेगी.

 

25 जुलाई से 5 अगस्त तक ये दल जर्मनी, स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा कर जैविक खेती के गुर सीखेंगे। साथ ही राज्य से मोटे अनाजों का निर्यात बढ़ाने की संभावनाओं को तलाशेगा.

इस दल में भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया, रेनू बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, कांग्रेस विधायक हरीश धामी और मनोज तिवारी शामिल हैं, इसके अलावा कृषि विभाग के अधिकारी भी इस दौरे में रहेंगे.

मीडिया से मुखातिब  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने इस बाबत जानकारी दी. जोशी ने कहा कि राज्य में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जर्मनी, स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा करेंगे.

 

इसके लिए जर्मनी में आर्गेनिक खेती के लिए एमओयू भी किया जाएगा, इसके अलावा उत्तराखंड से मोटे अनाजों का निर्यात को बढ़ावा देने की संभावनाओं को तलाश जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here