मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत जिले चमोली के हेलंग में ग्रामीण महिलाओं से चारा पत्ती छीनने व उनका चालान करने संबंधी विवाद का संज्ञान लिया है। उन्होंने गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार को विवाद की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
आरोप है कि जोशीमठ हेलंग में चारापत्ती लेकर आ रही तीन महिलाओं को पुलिस ने छह घंटे तक अपने कब्जे में रखा। इस दौरान उन्हें पुलिस वाहन और थाने में बिठाकर रखा गया।
महिलाओं का कहना था कि वे सालों से चारा पत्ती लाती रही हैं, लेकिन पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने उनकी एक न सुनी। उन्होंने पूरे क्षेत्र को प्रतिबंधित बताते हुए उन्हें पुलिस वाहन और थाने में बैठाया और 250 रुपये का चालान कर छोड़ा।
ये भी पढें-हेलंग घटना के खिलाफ ‘घस्यारियों’ के भेस में उतरी महिला कांग्रेस, दून कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन