हरियाणा की तर्ज पर तबादला नीति बनाने के लिए गठित की समिति

शिक्षकों के तबादलों के लिए उत्तराखंड में हरियाणा की तर्ज पर तबादला नीति बनाने के लिए समिति गठित की गई है। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

 

अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सीमैट के प्रभारी अपर निदेशक डीसी गौड़ की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।

उप निदेशक मेहरबान सिंह बिष्ट, उप निदेशक अशोक गुसांई, उप निदेशक जगमोहन सोनी, उप निदेशक शैलेंद्र अमोली, समग्र शिक्षा में विशेषज्ञ पल्लवी नैन, डायट में लेक्चरर राम सिंह चौहान, जीआईसी कंडारी उत्तरकाशी में लेक्चरर विनोद मल्ल एवं सीमैट में समस्त प्रोफेशनल को इसमें सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। आदेश में कहा गया है कि एक पारदर्शी एवं स्पष्ट तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार कर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here