आसमान में दिखा दिलचस्प नज़ारा 

उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में तेज बारिश हुई तो कहीं कम हुई. वहीं इस बीच आसमान के चारों और एक अनोखा सूरज के चारों तरफ दिखाई दिया जिससे देख लोग हैरान रह गए. ये नजारा लोगं को खूब भाया लेकिन लोग हैरत में भी थे कि आखिर ये हो क्या रहा है.

 

 

 

लोगों को आसमान में सूर्य के चारों तरफ एक अनोखी र‍िंग दिखाई दी। सूर्य के चारों तरफ ऐसा लग रहा था जैसे क‍िसी ने गोला बना द‍िया हो, ज‍िसके बीच में सूर्य हो। अब आप सोच रहे होंगे की ये नजारा कहा का है और कहां के लोगों ने देखा तो बता दें कि ये द‍िलचस्प नजारा देहरादून में देखने को मिला।

 

सूर्य के चारों तरफ ये र‍िंग 24 जुलाई 2022 को लगभग 11 बजे से द‍िखाई से रहा है। इसकी चर्चा हर ओर है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब शेयर की जारही है. आपको बता दें कि यह र‍िंग सूर्य और चंद्रमा का खूबसूरत गोलाकार प्रभामंडल होता है, जो 22 डिग्री एंगल पर एक-दूसरे से मिलते है। यह दृश्य सूर्य या चंद्रमा की रोशनी पर नहीं, बल्कि एटमॉस्फेरिक आइस क्रिस्टल और लाइट के रिफ्लेक्शन से बनता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here