इस साल PM मोदी की पहल पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, आगामी 15 अगस्त को देश आजादी के 75 साल पूरे कर चुका होगा.
केंद्र समेत राज्यों की भाजपानीत सरकारें इस पर्व को धूम धाम से मनाने की तैयारी कर रही हैं, उत्तराखंड भाजपा ने आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की है.
आज देहरादून स्थित सीएम हाउस में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया.
इस दौरान तमाम भाजपा नेताओं ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाएं. उत्तराखंड में भाजपा ने एक लक्ष्य रखा है कि राज्य के लगभग 20 लाख घरों में वह तिरंगा लगाएंगे.
अभियान में भाजपा गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित विजेताओं को भी शामिल करेगी. यह कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा.
तो वहीं देशभर में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की योजना है. इसका मकसद जनता के प्रति देशभक्ति और आस्था का भाव पैदा करना है.
देहरादून जिलाधिकारी ने CDO को जिले में भी साढ़े तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सभी वार्डों, गांवों और नगर पंचायत में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.