बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: छठे स्थान पर पहुंचा भारत

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाकर मेडल टैली में पहला स्थान पक्का कर लिया. वहीं, भारत के वेटलिफ्टरों ने सिर्फ रिकॉर्ड वजन नहीं उठाए, बल्कि मेडल जीतने की उम्मीदों का भार भी सफलतापूर्वक उठाया और मेडल टैली में छठे स्थान पर पहुंचा दिया. बता दें, भारत के लिए चौथा दिन काफी सफल रहा. चौथे दिन भारत ने तीन मेडल अपने नाम किए.

भारत को उम्मीद होगी, कि मंगलवार को लॉन बॉल, बैडमिंटन मिक्स्ड टीम और टेबल टेनिस मेंस टीम के फाइनलों में गोल्ड मिले, जबकि वेटलिफ्टिंग समेत अन्य इवेंट्स में भी मेडल की संभावना बने, ताकि स्थिति में और सुधार हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here