आज सुबह हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर बड़ा हादसा होते होते रह गया, सत्यनारायण मंदिर के पास मिनरल वाटर से भरा ट्रक अचानक असंतुलित होकर पलट गया.
हादसे के चलते रास्ता ब्लॉक हो गया, सड़क पर चलते वाहन चालकों ने किसी तरह ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से ट्रक से नियंत्रण खो दिया था.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से ट्रक को बीच सड़क से हटाने के लिए प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस ने नेपाली फार्म से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को दूसरी सड़क पर डायवर्ट कर जाम को खुलवाया.