समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति जल्द ही हितधारकों से भी सुझाव लेगी। मंगलवार को समिति की तीसरी बैठक में विभिन्न कानूनों को लेकर मंथन किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का ऐलान किया था।
दोबारा सत्ता में लौटने के बाद सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने को लेकर सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया था।
इस समिति ने अपना काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को दिल्ली में समिति की तीसरी बैठक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक बैठक में प्रदेश में लागू विभिन्न कानूनों पर मंथन हुआ।
इसके साथ ही तय किया गया कि जल्द ही हितधारकों से नागरिक संहिता को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे। बैठक सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रमोद कोहली, पूर्व आईएएस शत्रुघ्न सिंह, दून विवि की कुलपति सुरेखा डंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौर बतौर सदस्य शामिल हुए, जबकि अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा बतौर सदस्य सचिव शामिल हुए।