GST collection में पिछड़ा उत्तराखंड, देशभर में 17 वां नम्बर

देश के विकास के लिए जरुरी है सभी करदाता समय रहते करभुगतान करें,  वित्त वर्ष की समाप्ति के साथ ही सरकारों का भी लक्ष्य पूरा कर वसूलना होता है.

लेकिन उत्तराखंड सरकार इस मामले में पिछड़ गयी है, जुलाई में GST कलेक्शन में उत्तरांड 17 वें नम्बर पर रहा.

 जुलाई में राज्य का कलेक्शन महज 1390 करोड़ रुपये रहा, देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन क्रमश: महाराष्ट्र (22129 करोड़), कर्नाटक (9795 करोड़) और गुजरात (9183 करोड़) का रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here