लाल सिंह चड्डा या रक्षाबंधन ,कौन करेगा बॉलीवुड का बेडा पार

बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और अक्षय कुमार की भिड़ंत 11 अगस्त को होने वाली है। हालांकि सिनेमाघरों में ‘रक्षा बंधन’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ के क्लैश से पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के बीच जंग छिड़ गई है। कुछ यूजर्स दोनों फिल्मों के समर्थन में खड़े हैं तो कुछ अक्षय कुमार और आमिर खान के बयानों की वजह से उनकी फिल्मों को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में साउथ एक्टर नागा चैतन्य की मौजूदगी एक प्लस पॉइंट साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि नागा चैतन्य की वजह से न केवल तेलुगू दर्शक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएंगे, बल्कि हिंदी दर्शक के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र साबित हो सकता है। वहीं ‘रक्षा बंधन’ में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा कोई भी बड़ा नाम नहीं है।

कोरोना महामारी के बाद से ही हिंदी बेल्ट में बॉलीवुड की फिल्मों के मुकाबले साउथ की फिल्म ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं। आमिर खान और अक्षय कुमार दोनों से लोग नाराज हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स आमिर खान के पुराने बयानों, ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोगन से मुलाकात और पीके के कुछ दृश्यों की वजह से ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। लोग अक्षय कुमार को भी फिल्म ‘ओएमजी’ के दृश्यों और महाशिवरात्रि के दौरान किए गए ट्वीट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, ‘रक्षा बंधन’ के खिलाफ हो रहा विरोध आमिर-करीना की फिल्म के मुकाबले काफी कम है।

अब सबकी निगाहें 11 अगस्त पर टिकी हुई हैं। बड़ी हिट के लिए तरस रहा बॉलीवुड, आमिर और अक्षय पर नजरें टिकाए बैठा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here