दिल्ली पहुंचे CM धामी, NITI आयोग की बैठक में लेंगे हिस्सा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे गए हैं। सीएम धामी  रविवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले धामी आज आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु, PWD के , प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम समेत अन्य अधिकारियों की टीम भी दिल्ली गई है।

सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री उत्तराखंड राज्य की सड़क अवस्थापना, टनल एवं रोपवे परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को लेकर केंद्रीय मंत्री चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री सैद्धांतिक रूप से मंजूर हो चुके छह राष्ट्रीय राजमार्गों की अधिसूचना जारी कराने का अनुरोध भी करेंगे। लेकिन इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में नई शिक्षा नीति, कृषि एवं शहरी निकायों में किए गए सुधारों व भावी कदमों की जानकारी रखेंगे।

इस दौरान वह राज्य के भावी विकास से जुड़ी योजनाओं का भी जिक्र करेंगे और हिमालयी राज्यों के परिप्रेक्ष्य में विकास के अलग मॉडल की वकालत भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here