UKSSSC paper leak: नकल के भरोसे नेता से अफसर बनने चले थे उत्तरकाशी के कई जनप्रतिनिधि !

UKSSSC फर्जीवाड़ा मामले में उत्तरकाशी जिला काफी हाइलाइट हो रहा है. जिले के 80 से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए जो कि दाल में काला होने का संकेत है.

दिलचस्प बात ये है कि यहां के ग्राम प्रधान से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. राजनीति छोड़कर ये नकल के भरोसे सरकारी नौकरी पाने की जुगत में थे.

लेकिन पर्चा लीक मामला प्रकाश में आने पर इनका सपना धरा का धरा रह गया. गौरतलब है कि उत्तरकाशी से एक जिला पंचायत सदस्य की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. जोकि STF जांच के बीच थाईलैंड में हैं.

हालांकि देहरादून के मीडिया संस्थानों से बातचीत के दौरान उन्होंने फरार होने की आशंकाओं को खारिज किया और दून लौटकर जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही.

गौरतलब है कि आयोग के अध्यक्ष ने फर्जीवाड़े की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया. साथ में उन्होंने सफेदपोशों के मामले में लिप्त होने संकेत दिए.

बहरहाल जांच में आगे क्या कुछ होता है देखना दिलचस्प होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here