उत्तरकाशी के विन्दू बस अडडे पर वाहन चालकों को स्थाई रूप से वाहन पार्किंग की जगह दी गयी है पर कीचड एवं सूअरों के आतंक से यहाँ गाडी खडी करने वाले चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है
चालकों का कहना है कि यहाँ फैले कीचड एवं सूवरों से कभी भी भयंकर महामारी फैलने का खतरा पैदा हो सकता है साथ ही यातायात संघ के अध्यक्ष गज पाल सिंह का कहना है कि वह इस सम्बन्ध मे जिले के जिम्मेदार अधिकारियों एवं बिधायक को मिल चुके है .
अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है वही नगरपालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी का कहना है कि इस पर जल्दी कार्यवाही की जायेगी ओर जिन लोगों ने वहाँ पर सूवर छोड रखे है
उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जायेगी पर सवाल अब ये उठता है कि अब तक मुख्यालय के नजदीक इन वाहन चालकों की सुध अबतक किसी ने क्यो नही ली