देश को आजाद हुए 75 साल पूरे होने जा रहे हैं, लिहाज़ा भारतीय जनता पार्टी हर घर तिरंगा यात्रा तो कांग्रेस भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाल रही है.
भाजपा की तिरंगा यात्रा
जोशीमठ में मुख्यमंत्री धामी
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के मलारी गांव में सेना के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान उन्होंने मलारी में सेना के जवानों से भी मुलाकात की. इसके बाद बड़ागांव और सीमांत गांव मलारी पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
श्रीनगर में धन सिंह रावत
आज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में स्कूली बच्चों, एसएसबी के जवानों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस यात्रा में 150 मीटर लंबा झंडा शहर में ले जाया गया.
जोश से लबरेज लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों ने भी अपने घरों की छतों, सड़कों पर खड़े होकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया.
तिरंगा यात्रा जीजीआइसी श्रीनगर से शुरू होकर गोला बाजार, गणेश बाजार, पौड़ी रोड से होते हुए हनुमान मंदिर के रास्ते रामलीला मैदान में समाप्त हुई.
यात्रा में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए बाजार की सड़कों को खाली रखा गया था. हर जगह पर पुलिस मुस्तैद नजर आई. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में 5 हजार घरों में तिरंगा लगाया गया है. ये अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा.
शहर के विभिन्न स्थानों पर हुआ भाजपा की हर घर तिरंगा यात्रा का स्वागत। व्यापारी और सामाजिक संस्थाओं ने यात्रा पर की पुष्प वर्षा।