‘मेरा पीछा छोड़ो बहन और झूठ की भी सीमा होती है.’: ऋषभ पंत का उर्वशी रौतेला को जवाब

उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ने लगा है . उर्वशी ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में दावा किया था कि ‘आरपी’ नाम के शख्स ने एक बार होटल की लॉबी में घंटों उनका इंतजार किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने बताया था कि वे क्रिकेटर को डेट कर रही थीं. ऋषभ ने इससे इनकार किया और तुरंत उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया. उन्हें एक बार मुंबई में साथ देखा गया था, जिसके बाद उनके रोमांटिक रिलेशनशिप में जुड़े होने की अफवाहें सामने आई थीं.

उर्वशी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में एक घटना के बारे में बताया, जब कोई उनसे मिलने के लिए पूरी रात इंतजार करता रहा था. उन्होंने कहा, ‘मैं नई दिल्ली में शूटिंग कर रही थी और मैं रात को पहुंची. जल्दी से मुझे तैयार होना पड़ा, क्योंकि एक्ट्रेस को तैयार होने के लिए ज्यादा समय चाहिए होता है.’
उर्वशी से जब पूछा गया कि आरपी कौन है, तो उन्होंने कहा, ‘मैं उसका नाम नहीं लूंगी.’ सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि वे ऋषभ पंत के बारे में बात कर रही थीं, जो फिलहाल भारतीय टीम में विकेटकीपर हैं. ऋषभ ने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट पोस्ट किया, जो कई लोगों को लगा कि यह उर्वशी के लिए एक मैसेज है. हालांकि क्रिकेटर ने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया

इसके बाद, ऋषभ ने सोशल मीडिया पर उनकी इस बात पर चुटकी ली. क्रिकेटर के पोस्ट में लिखा था, ‘यह मजेदार है कि कैसे लोग केवल थोड़ा लोकप्रियता पाने के लिए, सुर्खियों में आने के लिए, इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के प्यासे होते हैं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दे.’ उन्होंने फिर हैशटैग जोड़ा- ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन और झूठ की भी सीमा होती है.’ लेकिन कुछ देर बाद ही अपना पोस्ट हटा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here