2875 Km. का सफर साइकिल से तय कर हल्द्वानी लौटे राजेश जोशी, साझा किए अनुभव

नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता गांव के रहने वाला युवक राजेश जोशी आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर 51 दिनों में कई राज्यों की यात्रा करते हुए अपने गांव पहुंचे.

वापसी पर लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कई सामाजिक संगठनों ने राजेश जोशी का स्वागत भी किया.

साइकिल राइडर राजेश जोशी ने बताया कि अपनी यात्रा की शुरूआत चंडीगढ़ पंजाब से शुरू की. जहां साइकिल से 51 दिनों की यात्रा करते हुए 2,875 किलोमीटर की कठिन यात्रा करते हुए जम्मू कश्मीर के सियाचिन आर्मी बेस कैंप तक पहुंचे.
रमेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं में सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए इस तरह की यात्रा शुरू की. जिससे पहाड़ के युवा आत्मनिर्भर बन सकें.
उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा की शुरूआत चंडीगढ़ से की. हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश होते हुए लालकुआं में यात्रा का समापन किया.

राजेश जोशी ने यात्रा का अनुभव साझा करते बताया कि कई जगह खड़ी चढ़ाई करने के दौरान उन्हें काफी कठिनाई आई. बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी कश्मीर में सामने आई. उन्हें पूरी यात्रा पूरी करने में 51 दिनों का समय लगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here