मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में हो रहा सुधार

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही अस्पताल में भर्ती हैं। उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है और सात दिन बाद भी वह होश में नहीं आए हैं। कॉमेडियन की तबीयत को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हालांकि अभी भी वह वेंटिलेटर पर हैं। ज्ञात हो कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान वह बेहोश होकर गिर गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने उनकी तबीयत को लेकर जानकारी दी है। गर्वित नारंग ने बताया, ‘राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है। हम प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।’ राजू श्रीवास्तव की बीते दिनों एमआरआई जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट से पता चला था कि उनके सिर में कोई नस दबी हुई है। हालांकि राजू श्रीवास्तव का दिल सही से काम कर रहा है।

राजू श्रीवास्तव की तबीयत खराब होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं, जिससे परिवार भी परेशान हो रहा है। ऐसे में परिवार की ओर से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर उनकी तबीयत की जानकारी दी गई थी और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई थी। परिवार ने बताया था कि डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं और उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here