UKSSSC भर्ती परीक्षा में हुई धांधली में जांच जोरो शोरो से चल रही है, इस बीच खबर आ रही है कि 13 अगस्त को गिरफ्तार हुए तनुज शर्मा को शिक्षा विभाग ने निलम्बित कर दिया है.
बता दं कि तनुज शर्मा उत्तरकाशी के मोरी इंटर कॉलेज में शारीरिक शिक्षा की शिक्षक के रुप में तैनात था. शिक्षा विभाग के अपर निदेशक महावीर बिष्ट ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं.
गौरतलब है मोरी जिला पंचायत अध्यक्ष हाकम सिंह रावत समेत अभी तक कुल 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
क्या है पेपर लीक मामला:
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UKSSSC ने 4 और 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की थी.
इस परीक्षा के संपन्न होने के बाद परिणाम जारी हुआ. जिसके बाद बेरोजगार संगठनों एवं कई छात्रों ने सीएम से मिलकर उक्त परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए ज्ञापन दिया.
जब सरकार ने एसटीएफ को इसकी जांच सौंपी तो उसने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां शुरू कीं. UKSSSC पेपर लीक मामला इतना बड़ा निकला कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक इसके तार जुड़े मिले.