उत्तराखंड में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का जायजा लेंगे. 19 अगस्त से गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. वहीं, कोटद्वार विधायक ने भी डीएम और एसएसपी के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया है. इसके अलावा भर्ती की मेजबानी कर रहे गढ़वाल राइफल लैंसडाउन की ओर से भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
वहीं, डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को कोटद्वार के मॉडर्न मोंटेसरी स्कूल में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती हेतु आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि सीएम भर्ती की तैयारियों का अंतिम जायजा लेंगे. सीएम उत्तरकाशी से कोटद्वार पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि सीएम कोटद्वार में दोपहर पर ढाई बजे से चार बजे तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. डीएम ने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती अभ्यार्थियों के लिए आवश्यकता पड़ने पर राजकीय इंटर कॉलेज सुखरौं, कुम्भीचौड़ तथा राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में व्यवस्था करें तथा विद्यालय में विद्युत, पेयजल व शौचालय की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए. बैठक में बताया गया कि इस भर्ती केंद्र पर गढ़वाल मंडल के 7 जिलों से कुल 63,360 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसमें चमोली के 9306, देहरादून के 9148, हरिद्वार के 6812, पौड़ी गढ़वाल के 16330, रुद्रप्रयाग के 6357, टिहरी गढ़वाल के 9784, उत्तरकाशी के 5623 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है.
कोटद्वार में 17 अगस्त से उत्तराखंड में लॉन्च होने जा रहे अग्निपथ योजना के अंतर्गत कोटद्वार विधायक व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान के साथ बैठक की. अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इसके बाद 19 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.