“बेबुनियाद और बेवजह की अफवाहों पर यकीन ना करें” युजवेंद्र और धनश्री की लोगो से अपील

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी और बेहतरीन डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चि हो रहे हैं. कपल को लेकर बीते दिनों से सोशल मीडिया पर शोर है कि दोनों के रिश्ते के बीच खटास आ गई है. यह सारी बातें उस वक्त बनने लगी, जब धनश्री के इंस्टा बायो से उनके पति का सरनेम गायब दिखा और वहीं, जब चहल ने भी एक पोस्ट के जरिए फैंस के शक को यकीन में बदलने का काम किया है. अब इस पूरे मामले पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

धनश्री और चहर ने की अपीलधनश्री और चहल दोनों ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक ही पोस्ट शेयर कर फैंस अपील करते हुए लिखा है, आप लोगों से हमारी अपील है कि आप बेबुनियाद और बेवजह की अफवाहों पर यकीन ना करें, कृप्या इसे खत्म करें, और हरेक को पर प्यार और रोशनी बरसाते रहें’.

युजवेंद्र चहल

धनश्री

इधर, धनश्री के बाद सोशल मीडिया पर आए चहल के पोस्ट ने भी धमाका मचा दिया था. दरअसल, चहल ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट लगाया था, जिसमें लिखा, नई जिंदगी शुरू हो रही है. अब इस पोस्ट से फैंस को यकीन हो रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है. हालांकि, कपल के सोशल मीडिया पर नए पोस्ट से सब साफ हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here