आज दोपहर में भूकंप के झटके लगने के बाद प्रशासन ने सभी तहसील और थानों को सूचित कर दिया है. आपको बता दें कि बागेश्वर भूकंप के लिहाज़ से ज़ोन फाइव में आता है और इस दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है.
इस साल यह तीसरी घटना है. इससे पहले 18 जनवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता 2.5 दर्ज हुई थी. उसके बाद 8 जुलाई को भी कपकोट में भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी.
यह भी गौरतलब है कि पिछली बार जुलाई में जब बागेश्वर में भूकंप आया था, तब अलर्ट करने वाले एप को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए थे क्योंकि इस एप में तब न तो कोई चेतावनी दी गई थी और न ही भूकंप के कुछ देर बाद तक यह एप भूकंप के बारे में अपडेट दे रहा था. इस बार भी वेबसाइट पर जानकारी देर से अपडेट होने की बात कही जा रही है.