“ज्विगाटो टीजर” कॉमेडी किंग ने ला दिए आँखों में आँसू

‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा अपनी कॉमिक टाइमिंग और पंचलाइन से फैंस को बीते कई सालों से छोटे पर्दे पर हंसाते आ रहे हैं. कपिल छोटे पर्दे के बादशाह हैं और आज अपनी कॉमेडी के दम पर वह इंटरनेशनल टूर पर कॉमेडी करने जाते हैं. अब कपिल के अंदर का एक और टैलेंट बाहर आया है. दरअसल, दर्शकों को अपने एक-एक शब्द से हंसाने वाले कपिल शर्मा की नई फिल्म ज्विगाटो का टीजर सामने आया है, जो लोगों को गमगीन कर रहा है.

कपिल की नई फिल्म ‘ज्विगाटो’ की कहानी एक फूड डिलीवरी बॉय और उनकी भीषण गरीबी पर आधारित है. यकीन मानिए टीजर में डिलीवरी बॉय के यह हालत देखने के बाद आपका गला सूख जाएगा. टीजर में कपिल बहुत सधी हुई एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं. यकीन करना मुश्किल हैं कि यह वही शख्स है जिसके जोक पर पूरी दुनिया ठहाके लगाती है.

बता दें, टीजर में देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस शहाणा गोस्वामी एक्टर कपिल शर्मा की पत्नी के किरदार में हैं. दोनों ही अपने रोल में इतने रम गए हैं कि ये फर्क करना मुश्किल हो जाता है यह कहानी असल या सिनेमाई. इस फिल्म को बनाया है एक्ट्रेस नंदिता दास ने. नंदिता ने इस फिल्म के जरिए समाज में फैली गरीबी और गरीब लोगों की दिन-प्रतिदिन की समस्याओं पर फोकस किया है.

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर बताया है कि उनकी फिल्म ज्विगाटो का 47वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा. इस फिल्म का प्रीमियर कंटेम्परेरी वर्ल्ड सिनेमा में किया जाएगा.बता दें, कपिल शर्मा के कॉमेडी का नया सीजन बहुत जल्द लौटेगा. बताया जा रहा है कि इस बार शो में हंसाने के लिए नये चेहरों का ऑडिशन लिया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here