मसूरी देहरादून रोड पर बीती देर रात भट्टा गांव के पास चोपड़ा सार के नजदीक सेना के एक जवान की बुलेट गहरी खाई में गिर गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने जवान को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार सेना का जवान बीती देर शाम को मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा था. तभी अचानक उसकी बुलेट फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. सिर पर गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि युवक आर्मी में कार्यरत है और मसूरी घूमने के लिए आया था. मसूरी पुलिस ने बताया कि जवान हरदीप सिंह (26) पुत्र रायसिंह निवासी हाउस नंबर 222 अंबाला पंजाब का रहने वाला था और मसूरी घूमने के लिए आया था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. मसूरी उप जिला चिकित्सालय के डॉ संतोष नेगी ने बताया कि युवक मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया था. संभवतः सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौत हुई होगी. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से मौत के कारणों का पता चल पाएगा.