दुर्घटना: हिमाचल से सेब लेकर आ रहा लोडर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा

देहरादून के विकासनगर में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हिमाचल से सेब लेकर आ रहा एक लोडर वाहन मीनस-हरिपुर मार्ग पर टिकरधार के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक पवन हिमाचल प्रदेश के ग्राम डिडो जनपद सिरमौर का निवासी बताया जा रहा है। वहीं, हादसे में वाहन सवार एक अन्य व्यक्ति ख्यालीराम निवासी निरुवा-हिमाचल भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

तहसीलदार केशव दत्त जोशी के मुताबिक, हादसे में मृतक चालक की पहचान होने से स्वजन को घटना की सूचना कर दी गई है। पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here