विश्वविख्यात चिपको आंदोलन की प्रणेता पर्वत पुत्री गौरा देवी को भारत रत्न घोषित करने की मांग चमोली से उठी है, प्रधान संघ के जिला महामंत्री और कागा-गरपक ग्राम पंचायत के प्रधान पुष्कर सिंह राणा ने गौरा देवी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग उठाई है.
उन्होंने गौरा देवी के आंदोलन और पर्यावरण रक्षा के लिए किए संघर्षों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है, और गौरा देवी को भारत रत्न घोषित करने की मांग की. इस चिठ्ठी प्रतिलिपी उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजी है.