Uksssc paper leak मामले में STF दिनोंदिन बड़ी कार्रवाई कर रही है, तो वहीं इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री ने ऐसी सभी भर्ती परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है जिनमें गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं. धामी ने आज को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस बाबत आदेश दए हैं.
दरअसल आज सीएम ने चर्चित भर्ती घोटाले की समीक्षा बैठक की, उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर जोर दिया.
इस दौरान सीए ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी और उनकी अवैध संपत्ति को जब्त करने, गैंगस्टर एक्ट लगाने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने फर्जीवाड़े या नकल से नियुक्ति पाने वालों की नियुक्ति रद्द करने की बात कही, इसके अलावा सीएम ने सभी विभागों में खाली पदों को पारदर्शिता के साथ जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए.
इस बैठक में मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार व सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली उपस्थित रहे.
बहरहाल मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत VDO/VPDO-2021 भर्ती के अलावा कुछ और भर्तियां रद्द हो सकती हैं.
परीक्षा कार्रवाई
1. ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा विजिलेंस में मुकदमा दर्ज है
2. वन आरक्षी भर्ती परीक्षा नकल के मुकदमे दर्ज हुए थे, लेकिन बंद हो चुके हैं
3. सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा एसटीएफ जांच जारी
4. न्यायिक कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा एसटीएफ जांच जारी
रद्द हो सकती है स्नातक स्तरीय परीक्षा
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द हो सकती है, इस परीक्षा में अब तक पूर्व भाजपा नेता हाकम सिंह समेत 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
आरोपियों से करीब 83 लाख रुपये बरामद किए गए हैं, इनमें कई आरोपी ऐसे हैं, जिनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति है। इन सबकी जानकारी एसटीएफ ने प्रवर्तन निदेशालय को भी दे दी है.
पुलिस महानिदेशक सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश दे चुके हैं, इस परीक्षा की जांच में अब तक 60 अभ्यर्थी ऐसे आए हैं जिनके नकल कर पास होने की तस्दीक हो चुकी है.
अंदेशा है कि कुल 914 पास अभ्यर्थियों में से 250 से अधिक ने या तो पेपर खरीद कर या किसी ओर माध्यम से नकल कर सफलता पाई है.