बीते दिनों भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते काफी जान माल का काफी नुकसान हुआ है. बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने मालदेवता के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
और प्रभावित लोगो और उनके बच्चों का हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने प्राथमिक और राजकीय इंटर कॉलेज के आपदा शिविर का निरीक्षण किया.
उन्होंने प्रधानाचार्यों को बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और खेलकूद के लिए शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए.
उन्होंने रायपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को शिविर में रह रहे बच्चों के लिए शिक्षक मुहैया करवाने के निर्देश दिए ताकि उनकी पढ़ाई सुचारु रह सके.