ऋषिकेश: ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी के दौरान 5 मेडिकल स्टोर सीज, 1 संचालक गिरफ्तार

ऋषिकेश में आज  ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ऋषिकेशमें औचक निरीक्षण के लिए पहुंची. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने शिवाजी नगर के कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की.

मौके पर चार मेडिकल स्टोर नियम विपरीत चलते हुए मिले, जिन पर ड्रग इंस्पेक्टर ने ताला लगा दिया. अग्रिम आदेश तक ताले नहीं खोलने की हिदायत भी मेडिकल स्टोर संचालकों को दी गई है.

चेतावनी दी यदि बिना इजाजत मेडिकल स्टोर खोले गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जाएगी.

वहीं, दूसरी ओर IDPL के दुर्गा मंदिर के पास घर पर दवाइयों का धंधा कर रहे एक मेडिकल स्टोर संचालक के पास से नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है.

पूछताछ करने पर मेडिकल स्टोर संचालक नशीली दवाइयों की सप्लाई करने से संबंधित बिल और दस्तावेज नहीं दिखा सका. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों को ड्रग इंस्पेक्टर ने कब्जे में लेकर सील कर दिया.

पुलिस को मौके पर बुलाकर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया. पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ड्रग इंस्पेक्टर अनीत भारती ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत मिल चुकी हैं. मगर मेडिकल स्टोर पर कभी कुछ नशीली दवाइयां नहीं मिली.

आज नशीली दवाइयों का जखीरा मेडिकल स्टोर संचालक के घर से बरामद हुआ है. स्टोर संचालक के घर से 24 हजार नशीली दवाइयां बरामद हुई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here