बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ यानि सलमान खान ने 26 अगस्त को हिंदी सिनेमा में अपने 34 साल पूरे कर लिए हैं. सलमान खान ने इस बात की जानकारी खुद एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को दी है. इस वीडियो में सलमान खान का बड़े बालों वाला लुक दिख रहा है. सलमान ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (1989) से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी और आज तक वह दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं.
ऐसे में सिनेमा में सफलता के 34 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर कर सलमान खान ने लिखा है, ’34 साल पहले भी था और 34 साल बाद भी हूं, मेरी जिंदगी की सफर कहीं ओर से नहीं बल्कि अब और यहां इन शब्दों शुरु हुआ है, मेरे बना रहने के लिए धन्यवाद, तब भी और आज भी बने रहने के लिए धन्यवाद, इसकी में प्रशंसा करता हूं, सलमान खान’. साथ ही लिखा है, किसा का भाई…किसी की जान’.
वीडियो में जो सलमान खान का लुक दिख रहा है, वो उनकी अगली फिल्म ‘किसी का भाई..किसी की जान’ का है. सलमान ने हाल ही में इस फिल्म के शूट लोकेशन लेग लद्दाख से एक तस्वीर साझा की थी. बता दें सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक हिट फिल्म दी है. सलमान खान ने एक से एक हिट फिल्म देकर बॉलीवुड पर राज करना शुरू कर दिया. सलमान आज बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर हैं.
















Leave a Reply