बागेश्वर: भूस्खलन की चपेट में आने से नौजवान की हुई मौत

बागेश्वरमें  मिहिनिया सड़क पर मलबे की चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई. जिस जगह घटना घटी, वहां लगातार मलबा गिर रहा था.

घटना के दौरान भी पहाड़ी से पानी का रिसाव होने के कारण मलबा सड़क पर आ गिरा. इस दौरान स्कूटी सवार शख्स सलीम अहमद (Salim Ahmed)  नीचे गिर गया, जिसके बाद उसके ऊपर मलबा आ गिरा.

घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने शख्स का रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल बागेश्वर के लिए रवाना किया. लेकिन शख्स ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बता दें कि गेरेछीना सड़क का मलबा लंबे समय से मिहिनिया सड़क पर गिर रहा है. इस वजह से वहां आने जाने वाले वाहन चालक हमेशा खतरे की जद में रहते हैं.

कोतवाल बागेश्वर जगदीश ढकरियाल का कहना है कि  शख्स आज मछली मारने के लिए नदी किनारे जा रहा था. शख्स मिहिनिया सड़क पर स्कूटी से जा रहा था.

लेकिन अचानक ही ऊपर से गुजर रही गेरेछीना सड़क से मलबा मिहिनिया सड़क पर आ गिरा. मलबे की चपेट में आने से शख्स नीचे रोड पर गिर गया और कई टन मलबा उसके ऊपर आ गिरा. वहीं, शख्स को अस्पताल के लिए रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here