कार्तिक आर्यन ने ठुकराया पान मसाला का करोड़ो का ऑफर

बॉलीवुड एक्टर फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी खूब कमाते हैं. ब्रांडेड कपड़ों से लेकर शूज तक के विज्ञापनों के जरिए एक्टर करोड़ों रुपये बना रहे हैं. वहीं, पान मसाला विज्ञापनों के जरिए भी स्टार्स अपनी पॉकेट भर रहे हैं. अक्षय कुमार से अजय देवगन और सलमान खान से शाहरुख खान तक पान मसाला विज्ञापनों को करने के लिए मोटी रकम वसूल चुके हैं. अब भूल भुलैया-2 स्टार कार्तिक आर्यन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. गौरतलब है कि एक्टर ने पान मसाला विज्ञापन का 9 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने फैंस के स्वास्थ्य के लिहाज से इस विज्ञापन को करने से साफ इनकार कर दिया है. एक एड गुरू ने बताया है कि, हां यह सही है, कार्तिक ने इस विज्ञापन को करने से मना कर दिया है. इसके लिए उन्हें 8 से 9 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी जा रही थी.वहीं, सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने कार्तिक आर्यन की इस फैसले की सराहना कर उनकी तारीफ की है,. उन्होंने कहा कि पान मसाला लोगों की जान ले रहा है, बॉलीवुड स्टार्स का इस तरह पान मसाला का विज्ञापन करना लोगों की जान ले रहा है.

बता दें, बीते समय में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन पान मसाला का विज्ञापन कर बुरे फंसे थे और सोशल मीडिया पर इन स्टार्स की जमकर किरकिरी हुई.गौरतलब है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पान मसाला विज्ञापनों का करोड़ों का ऑफर गया था, लेकिन एक्टर ने इसे करने से साफ मना कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here