देहरादून। बागवानी मिशन में आरटीआई को लेकर अपील की सुनवाई में विवाद इस हदतक बढ़ गया कि मामला थाना पहुंच गया है। आरोप है कि सूचना मांगने वाले दीपक करगेती ने महिला अधिकारी से न केवल अभद्रता की बल्कि उन्हें धमकी भी दी। महिला अधिकारी ने पुलिस को लिखे शिकायती पत्र में आरोपी करगेती पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कैंट पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि दीपक करगेती नाम का व्यक्ति सूचनाधिकार कानून के तहत अपील की सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित हुआ था। इसी दौरान करगेती पर आरोप है कि उसने महिला अधिकारी के साथ अभद्रता की और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी।