IMA के 51 वें कमांडेट बने ले. ज. वीके मिश्रा, संभाला पदभार

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में 51वें कमांडेंट के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस औपचारिकता से पहले उन्हें IMA के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने अकादमी की बैटन कमान सौंपी.

सेना में 40 वर्षों का शानदार कैरियर और महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद 31 अगस्त 2022 को लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने IMA से सेवानिवृत्त होकर ओलिव ग्रीन्स को अलविदा कहा.

लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा के बारे में अगर बात करें तो वह अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित हुए हैं. उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा को दिसंबर 1985 में जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 17वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था.

लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से स्नातक हैं, उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू के साथ ही नई दिल्ली के प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में पढ़ाई की है.

1 फरवरी 2020 को जीओसी दिल्ली क्षेत्र की नियुक्ति से पहले सेना मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here