हरिद्वार में पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं और राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी चली आ रही है. वहीं अब पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. काफी लंबे समय से लटकते आ रहे पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने ऐलान कर दिया है.
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 -8 सितंबर तक नामांकन होंगे. जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
वहीं 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा. मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी.
विनय शंकर पांडे ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थी. सरकार ने चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
1 सितंबर को राज्य निर्वाचन आयोग घोषणा करेगा और शाम को जिला कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए अधिसूचना लागू कर दी जाएगी. हमारा प्रयास है कि जिला पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाए.