बीचे रोज बुधवार को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारक पर भरे हाल के बीच राज्य में में महिलाओं के 30% आरक्षण पर रोक लगाने एवं भर्ती घोटालों एवं विधान सभा में बैक डोर एंट्री से नौकरी देने एवं अधीनस्थ चयन आयोग की भर्तियों में हुए घपले घोटाले जैसे गम्भीर विषयों पर बैठक आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी हफ्तों में महविद्यालयो में जाकर युवाओं को जोड़ा जायेगा। साथ जगह जगह बैठकों के माध्यम से इस राज्य को बचाने के लिए मुहिम को मजबूत कर आगे बढ़ेंगे।
08–सितंबर को सरकार को चेताने के लिए गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर धरना दिया जायेगा। बैठक का संचालन जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया।
संयुक्त नागरिक संगठन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर केo जीo बहल ने कहा कि हमने पृथक राज्य की लड़ाई इसलिए लड़ी थी कि सभी को रोजगार मिलेगा और प्रदेश अपने जल जंगल जमीन के सरक्षण करेंगे लेकिन आज प्रदेश में पिछले 22 वर्षो में लगातार प्रत्येक भर्ती में घोटाले ही घोटाले हुए।
द्वारिका बिष्ट और पुष्पलता सिलमाना ने कहा कि ना ही प्रदेश को स्थाई राजधानी मिली और ना ही राज्य आंदोलनकारियों के दोषियों को सजा मिली। हमारे नेताओ ने उल्टा महिलाओं का आरक्षण खत्म किया भ्रष्टाचार फैलाया।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि सरकार तत्काल महिलाओं का आरक्षण बहाल करे और भर्ती घोटालों की सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में CBI जांच कराए साथ ही कहा कि ये पुनः राज्य को बचाने की लड़ाई है उसका आगाज दिनांक 08 सितंबर को गांधी पार्क के धरने से प्रारम्भ होगा।
बैठक के उपरान्त राज्य आंदोलनकारी सीधे विधान सभा रवाना हुए और विधान सभा के मुख्य द्वार पर दो चक्कर लगाते हुए सभी विधान सभा अध्यक्षों के द्वारा जो गलत भर्तियां बन्द करो के नारे लगाते हुए पिछले दरवाजे से भर्ती करना बंद करो … रिश्ते नातेदारो को नौकरी लगाना बन्द करो … भ्रष्टाचार बंद करो के नारे लगाते हुए पिछले दरवाजे की भर्ती का दरवाजा ढूंढने विधानसभा की गली तरफ गए और रिसपाना नदी के पुश्ते की तरफ गए जनता भी यह दृश्य देख नेताओ पर तंज कस रही थी।
युवा छात्र मोहन भंडारी एवं आशीष नोटियाल के साथ आरती राणा ने कहा कि अब हमारे अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे और रोजगार नहीं बिकने देंगे उन्होंने सभी युवक युवतियों से विशेष अपील की कि अब पुनः सड़क पर आना होगा अन्यथा हमारे शहीदों और माता पिता का राज्य के लिए किया संघर्ष व्यर्थ चला जायेगा।
बैठक में मुख्यत ब्रिगेडियर केo जी बहल , सुशील त्यागी , जगमोहन सिंह नेगी , उर्मिला शर्मा , प्रदीप कुकरेती , विक्रम भण्डारी, जयदीप सकलानी , महेन्द्र रावत , रूकम पोखरियाल , मोहन भंडारी , सुरेश नेगी , आरती राणा , रामपाल , आशीष नोटियाल , गणेश धामी , हिर्देश शाही , युद्धवीर सिंह चौहान , पूरण सिंह लिंगवाल , मोहन रावत , क्रांति कुकरेती , बीर सिंह रावत , सुशील चमोली , प्रभात डंडरियाल , आशीष कंडवाल , डॉक्टर गोदियाल , ओमवीर सिंह , डॉक्टर मुकुल शर्मा , सुरेश कुमार , धर्मानंद भट्ट , पुष्पलता सुलोचना भट्ट , पुष्पलता सिलमाना , द्वारिका बिष्ट , बिना बहुगुणा , रेनू नेगी , सुमन भंडारी , विनोद असवाल , अंजली , सोनम , आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।