आज मसूरी गोलीकांड की बरसी है, आज के दिन साल 1994 को खटीमा गोलीकांड के विरोध में मसूरी में प्रदर्शन हो रहा था, जिसे दबाने के लिए पुलिस ने निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां चला दी.
जिसमें छह लोग शहीद हुए जिसमें एक पुलिस अफसर भी मारे गए, आज सभी उत्तराखंडी, शहीदों को याद कर रहे हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी पहुंचकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी.
धामी ने मसूरी गोलीकांड के शहीदों को याद करते हुए खटीमा कांड को भी याद किया और उस दौर की अपनी यादेंं साझा की .
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का भरोसा दिया. साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी . इसके जरिए उन्होंने भरोसा जताया कि अगली सदी उत्तराखंड की होगी.
इस दौरान उन्होंने मसूरी की समस्याएं भी सुनी और जल्द से जल्द निराकरण का भरोसा दिया.