अल्मोड़ा के भिकियासैंण में ऑनर किलिंग(Honor killing) का मामला सामने आया है, जहां दलित प्रेमी को सवर्ण युवती से शादी करना महंगा पड़ गया.
सल्ट के पनुवाधोखन निवासी जगदीश चंद ने 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में सवर्ण लड़की गुड्डी से शादी कर ली, शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता और भाई के साथ रहती थी.
दलित लड़के से शादी करने उसके पिता और भाई को नागवार गुजरा और बीते रोज भिकियासैंण में पकड़ लिया, जिसके बाद वे उसे गाड़ी में ले गए. और उसके बाद उसकी निर्ममता से हत्या कर दी.
गौरतलब है कि मृतक के पिता उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) के नेता हैं, और सल्ट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.
उपपा के अध्यक्ष पीसी तिवारी का कहना है कि दलित से विवाह की सूचना के बाद से सौतेले परिजन उसके पति के जान के दुश्मन बने हुए थे.
जिसके कारण इन लोगों ने 27 अगस्त को अल्मोड़ा की जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सूचना पाकर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहूलुहान शव बरामद कर लिया. भिकियासैंण की तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि पूरे मामले की जा जांच की जा रही है. आरोपित पकड़ लिए गये हैं.