विधानसभा समेत विभिन्न विभागों में हुई भर्तियों में धांधली की CBI जांच की मांग को लेकर कांग्रेसी विधानसभा के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में हुई नियुक्तियों पर फर्जीवाड़ा हुआ है। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार दरोगा भर्ती घपले की विजिलेंस के बजाए CBI से जांच कराए। उन्होंने यह भी कहा कि नए जिले के गठन की बात कहीं घपले से जनता का ध्यान हटाने के लिए तो नहीं।
इससे यह शुरू से ही शिगूफा लग रहा था। बिना डीएम और एसएसपी के कमिश्नर को वहां कैसे बैठाया जा सकता था। यही वजह रही कि लोगों ने इसका विरोध किया।
प्रीतम सिंह ने कहा कि जिलों का पुनर्गठन होना चाहिए, लेकिन यह भी हो सकता है कि नए जिलों की बात घपलों से जनता का ध्यान हटाने के लिए की गई हो।