देव संस्कृति विवि. के ज्ञानदीक्षा समारोह में सीएम ने छात्रों को बताया ‘नए भारत के निर्माता’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज में नये सत्र 2022-23 के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं की ज्ञान दीक्षा समारोह में भाग लिया.

इस दौरान उन्होंने मंच से छात्राओं को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रीराम शर्मा आचार्य ने हम बदलेंगे युग बदलेगा का मंत्र दिया.

उन्होंने हर घर में माता गायत्री और यज्ञ की स्थापना का काम किया. उन्हें आधुनिक युग का विश्वामित्र माना जाता है. इतिहास में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्होंने अपने विचारों से समाज को बदलने का काम किया हो.

श्रीराम शर्मा ने अपना पूरा जीवन समाज के प्रति समर्पित किया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नए भारत के निर्माण की जिम्मेदारी आज के छात्रों और हमारी युवा पीढ़ी के कंधों पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here