बीती 28 जुलाई को गुलदार ने पौड़ी के बड़ेथ गांव के एक 5 वर्षीय मासूम की जान ले ली थी, आंगन में खेलते आर्यन का शव गांव से 1 km. दूर जाकर बरामद हुआ.
जिसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश था, अच्छी खबर ये है कि अब इलाके को आदमखोर के आतंक से निजात मिल गयी है,
मशहूर शिकारी जॉय हुकिल ने रेंज के बड़ेथ गांव में गुलदार को मार गिराया, वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम कर गुलदार के शव को नष्ट कर दिया.
बता दें कि बीती 28 जुलाई को लाल सिंह की पत्नी गोदांबरी देवी करीब आठ बजे घर से गोशाला जा रही थी, उनका पांच साल का बेटा आर्यन घर के आंगन में खेल रहा था.
गोदांबरी जब गोशाला से घर लौटी तो आर्यन कहीं नहीं मिला, परिजनों व ग्रामीणों के आसपास खोजने पर उन्हें बच्चे का पजामा मिला था.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। उसकी खोज की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिला, 29 जुलाई को टीम को गांव से एक किमी दूर जंगल में बच्चे का शव मिला.
इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ ही वन विभाग की टीम ने गश्त तेज कर दी थी.
वन क्षेत्राधिकारी पैठाणी डीसी नौटियाल ने बताया कि आदमखोर गुलदार को शिकारी जॉय हुकिल ने बृहस्पतिवार रात 10 बजे मार गिराया.
उन्होंने बताया कि मारा गया गुलदार मादा है जिसकी उम्र सात वर्ष है, वहीं डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए सामूहिक सहभागिता आवश्यक है.