उत्तराखंड में शिक्षक दिवस के मौके पर आज कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया. ये वो शिक्षक थे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया. इसी कड़ी में राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें बेहतर शिक्षण कार्य के लिए बधाई दी.
इस दौरान राज्यपाल गुरजीत सिंह ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने के बाद शिक्षकों की जिम्मेदारी अब और भी ज्यादा बढ़ गई है. उन्हें अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता के साथ निभानी होगी.
शैलेश मटियानी पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को नकद राशि के साथ-साथ प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया. वहीं 2 साल का सेवा विस्तार भी शैलेश मटियानी पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को मिलेगा.
राज्यपाल गुरमीत सिंह और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पुरस्कार पाने वाले सभी शिक्षकों के साथ प्रदेश के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की भी शुभकामनाएं दी.
वहीं टीचर्स डे पर शैलेश मटियानी राज्य पुरस्कार से सम्मानित हुए तमाम शिक्षक भी उत्साहित हैं उनका कहना है कि राज्य सरकार का ही सराहनीय कदम है. इस तरह से अध्यापकों को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है और शिक्षा के क्षेत्र में और अच्छे काम किए जाते हैं.
हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. भारत में शिक्षक दिवस भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.
दरअसल, उन्होंने अपने छात्रों से इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी. शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा तब शुरू हुई, जब साल 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति बने.