दून : भर्ती घोटालों के खिलाफ युवाओं ने किया सचिवालय कूच !

प्रदेश में VDO/VPDO समेत दूसरी तमाम भर्तियों में घपलों के खिलाफ युवाओं में आक्रोश देखने को मिला. आज नौजवान दून की सड़कों पर उतर आए.

युवाओं की भीड़ ने परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच शुरू किया,  युवाओं ने विवादित भर्तियां रद करने की मांग उठाई.

यूकेएसएसएससी, यूके पीसीएस, विधानसभा और सचिवालय रक्षक भर्ती की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में CBI को सौंपने की मांग उठाई.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं को दिए जाने 30 % क्षैतिज आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट जाने के बजाय अध्यादेश लाकर महिलाओं के साथ न्याय दिलाने की मांग की.

उन्होंने कहा कि पेपर छपाई का काम UKSSSC कार्यालय में ही विजिलेंस की निगरानी में कराया जाए.  सख्त नकल रोधी कानून का ड्राफ्ट जल्द से जल्द एक तय समयांतराल में तैयार करवा कर युवाओं से भी राय लें.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के आह्वान पर युवाओं ने परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच शुरू किया, आक्रोशित बेरोजगार सरकार से वीडीओ और वीपीडीओ भर्ती रद्द करने और अब तक हुई भर्तियों की जांच CBI से कराने की मांग कर रहे हैं.

जुलूस के रूप में कनक चौक होते हुए सचिवालय के पास पहुंचे,जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका,  यहां पुलिस के साथ जोर आजमाइश चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here