राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह के उत्तराखंड आवास पर IT ने मारा छापा !

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के किच्छा स्थित आवास पर इनकम टैक्स ने छापा मारा, आज आयकर विभाग (IT) का छापा पड़ते ही हड़कंप मच गया, यहां आसापास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी है,हालांकि किसी को भी अंदर नहीं घुसने दिया.

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के किच्छा आवास विकास कॉलोनी स्थित घर और उनकी रुद्रपुर रोड पर स्थित यादव फूड प्रोडक्ट फ्लोर मिल में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है.
इनकम टैक्स के अधिकारी अभी यही मौजूद है, मंत्री के जयपुर और कोटपुतली राजस्थान स्थित स्कूल में भी रेड जारी है.

 

गौरतलब है कि राजस्थान के गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा और गृह राज्यमंत्री जयपुर के कोटपूतली विधानसभा से विधायक राजेंद्र यादव का किच्छा में यादव फूड्स नाम से फैक्ट्री और आवास है. फैक्ट्री का संचालन उनके भाई विजयपाल यादव करते है.

उत्तराखंड चुनाव में थे प्रभारी 

2022 विधानसभा चुनाव में राजेंद्र यादव को नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभाओं का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया था. पहले वह राजस्थान सरकार में जनशक्ति नियोजन व मोटर गैराज स्वतंत्र प्रभार मंत्री थे.

बीते साल नवंबर में हाईकमान ने राजस्थान सरकार में उनकी जिम्मेदारियां बढ़ाते हुए गृह राज्य मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री बनाया. राजेंद्र यादव का कोटपूतली राजस्थान में अपना बड़ा कारोबार भी है.

आईटी की रेड के दौरान राजेंद्र यादव के भाई विजयपाल यादव उनके दो बेटा बहू घर पर मौजूद थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here