भाजपायुमो की रैली में झुलसे प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत !

भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के देहरादून में स्वागत कार्यक्रम में हादसा हो गया.

दरअसल, आज बीजेपी महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में शशांक रावत के स्वागत के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली  निकाली थी.

कनक चौक के पास बाइक रैली शुरू हुई और घंटाघर पहुंची. जैसे ही भाजपायुमो के अध्यक्ष शशांक रावत जीप पर चढ़े. तभी अचानक जीप में बंधे गुब्बारे फूट  गए और आग लग गई.  अध्यक्ष शशांक रावत एक हादसे में झुलस गए हैं.

साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा के 6 कार्यकर्ता झुलस गए. जिन्हें आनन-फानन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कोरोनेशन अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गहतोड़ी के मुताबिक, अंशुल चावला का बायां कान झुलस गया था. जबकि, ऋषभ पाल के चेहरे पर बर्न था.

उन्होंने बताया कि नवीन कुमार के राइट हैंड पर रेडनेस थी. वहीं, उत्कर्ष के सिर पर बाल जल गए थे. उन्होंने बताया कि समर गुप्ता के माथे पर जलने के निशान थे. जबकि, शशांक रावत  का अपसाइट का चेहरा जला हुआ था.

प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि, शशांक रावत को थोड़ी देर के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया था.

उन्होंने बताया कि सभी को दवाइयां और फर्स्ट एड देकर एक बार फिर कल अस्पताल में दिखाने को कहा गया है. वहीं, हादसे की सूचना के बाद घायल बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का हालचाल जानने देहरादून के महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’  अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली.

इसके अलावा कांग्रेस उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी अस्पताल पहुंचे और घायल भाजपायुमो के कार्यकर्ताओं  का हालचाल जाना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here