2004 में किये 11 लाख के गबन पर UOA के तत्कालीन अध्यक्ष राजीव मेहता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तरांचल ओलम्पिक एसोशिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष राजीव मेहता और उनकी पत्नी के खिलाफ 2004 में पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं.

चमोली के गोपेश्वर में खेलप्रेमियों ने 11 लाख की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए, प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई है.

खेल प्रेमियों का आरोप है कि उत्तराखंड में तत्कालीन अध्यक्ष ने फरवरी 2004 में विभिन्न जिलों की फर्जी टीम गठित कर उनके नाम पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के बजट और भत्ते का गबन किया है.

खेल प्रेमियों का कहना है कि लोक सूचना के आधार पर साक्ष्य जुटाएं हैं, उन्होंने आरोपियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाया.

बहरहाल मामले में गोपेश्वर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, गोपेश्वर थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here