दुखद : 4 महीने से ज़िंदगी की जंग लड़ रही लक्सर SDM संगीता कनौजिया का निधन

लक्सर SDM  रहीं PCS अफसर संगीता कनौजिया का आज एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया है. 26 अप्रैल को संगीता कनौजिया लक्सर में सड़क दुर्घटना हुई थीं.

26 अप्रैल को रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी की एक ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई थी.

उन्हें गंभीर हालत में AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. 4 महीने तक डॉक्टर उन्हें बचाने के प्रयास करते रहे. लेकिन आज संगीता जिंदगी की जंग हार गईं.

संगीता कनौजिया के निधन की पुष्टि एम्स ऋषिकेश के PRO हरीश मोहन थपलियाल ने की है. सड़क हादसे में उनके ड्राईवर गोविंद राम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. एम्स प्रशासन के मुताबिक, संगीता को एम्स ऋषिकेश के लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.

AIIMS ऋषिकेश में भर्ती लक्सर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी. 30 अप्रैल को न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनके गले ओर स्पाइन सर्जरी की थी.

उनकी गर्दन, छाती और सिर में गहरी चोटें आईं थी. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम रखा गया था. एसडीएम कनौजिया को आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here